Pariksha Pe Charcha 2024: अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगा 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम :- PPC 2024 Online Registration | परीक्षा पे चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | परीक्षा पर चर्चा रजिस्ट्रेशन कैसे करें - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सातवें संस्करण के लिए अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराया है। 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) कार्यक्रम 29 जनवरी को 'भारत मंडपम' में आयोजित किया जायेगा, जहां प्रधानमंत्री देश और विदेश के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोग 12 जनवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन कराया है.
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Last date : रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2024 है. छात्र-छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए शिक्षक और अभिभावक भी पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यक्रम में 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षार्थी अपने सवाल 500 शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर भी दे सकते हैं.
PPC 2024 पीपीसी किट उपहार
लगभग 2,050 उम्मीदवारों को MyGov पोर्टल पर उनके उत्तरों के आधार पर चुना जाएगा और उन्हें एक परीक्षा पे चर्चा किट दी जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा लिखित हिंदी और अंग्रेजी में एक परीक्षा योद्धा पुस्तक के साथ-साथ एक प्रमाण पत्र भी शामिल होगा।
Pariksha Pe Charcha 2024: कैसे करें आवेदन
परीक्षा पर चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसकी संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है -
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना है.
- इस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद ‘Pariksha Pe Charcha 2024’ के लिंक पर जाएं.
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और self participation पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉग इन करें.
- आवेदन पत्र भरें और जमा करें.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक : क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट : क्लिक करें