Rajasthan Internet Band: राजस्थान में कल इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, आदेश जारी

Rajasthan Internet Band: राजस्थान में कल इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, आदेश जारी :- राजस्थान के कई जिलों में कल रविवार यानि 7 जनवरी को मोबाइल इंटरनेट की सुविधा बंद रहेगी। राजस्थान के विभिन्न जिलो में रविवार को इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है. 7 जनवरी को 11 से दोपहर 2 बजे तक नेटबंदी की जाएगी. अजमेर और कोटा सहित कई जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षाओं में पेपरलीक की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. आदेश के अनुसार, 11 बजे से 2 बजे तक ब्रॉड बैंड लीज लाइन छोड़कर सभी नेटवर्क बन्द रखे जाएंगे.

रविवार को सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 के चलते इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है। वॉइस कॉल, ब्रॉड बैंड एवं लीज लाइन डाटा की सुविधा इससे अप्रभावित रहेगी।
ads1

Rajasthan Internet Band Latest News Update | Rajasthan Internet Shutdown | Rajasthan Internet Ban | राजस्थान इंटरनेट बंद

Rajasthan Internet Band

Rajasthan Internet Band

सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर होगी। आदेशानुसार, सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्रॉड बैंड लीज लाइन छोड़कर सभी नेटवर्क बन्द रखे जाएंगे। इस दौरान 2जी, 3जी, 4जी, 5जी, इन्टरनेट सेवा, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलम्बित रहेगी। वॉइस कॉल, ब्रॉड बैंड एवं लीज लाइन डाटा की सुविधा इससे अप्रभावित रहेगी।
ads1

अजमेर में इंटरनेट बंद को लेकर जारी नोटिस यहाँ से देखें : क्लिक करें
कोटा में इंटरनेट बंद को लेकर जारी नोटिस यहाँ से देखें : क्लिक करें
आपके जिले में इन्टरनेट बंद रहेगा या नहीं इसकी सूचना सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें : क्लिक करें

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें